शेरपुर में धूमधाम से मनाया गया डॉ बीआर आम्बेडकर जी का जन्मदिन

अन्य खबर

जालंधर(राजिंद्र कुमार): स्थानिय गांव शेरपुर में बीआर आम्बेडकर  जी का 130वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ बीआर  आम्बेडकर  के जीवन को लेकर विस्तारपर्वक जानकारी दी गई। इस मौके खास तौर पर पहुंचे ललित जी, जसबीर सिंह और पूर्व डीसीपी बलकार सिंह ने कहा कि डॉ बीआर आम्बेडकर  जी ने दबे-कुचले लोगों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर दी। उन्होंने ही हमें वोट डालने का हक दिया। उनके इस एसान को हम कभी नहीं भूल सकते। इस दौरान लक्की शेर पुरी की तरफ से लिखा गया गीत प्रेम चमकीला जी( येके)/ म्यूजिक डायरैक्टर रवि की तरफ से रीलिज किया गया। प्रेम चमकीला जी ने  आम्बेडकर सुसाइटी को 3100 रूपए की राशि प्रदान की।

इस मौके डॉ बीआर आम्बेडकर सुसायटी के प्रधान अमरजीत धीर, सेक्रेटरी सुरजीत सिंह, कैशियर हरभजन लाल, सरपंच रूप चंद, समाज सेवी गगनदीप, रामेश कुमारी, बलदेव, चरनजीत,मनजीत, परमजीत , पूर्व सरपंच जगदेव, लबंड़दार जतिद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *