फगवाड़ा(राजिंदर कुमार) : कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में फगवाड़ा पुलिस पार्षद रह चुके दविंदर सपरा को बचाने में जुट गई है। पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक शादी व संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। अगर किसी ने शादी का कार्यक्रम 20 लोगों के साथ करना है तो उसे पुलिस व प्रशासन से परमीशन लेनी पड़ेगी। पार्षद सपरा ने इजाजत ली या नहीं, इस बारे पुलिस को कुछ पता ही नहीं है।
क्या है मामला
दरअसल कल एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। उक्त वीडियो सपरा के घर की थी।
उसकी बेटी की शादी थी और घर में ही कार्यक्रम रखा हुआ था। वीडियो में स्टेज पर ही 20 से ज्यादा लोग नाचते दिख रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी में 100 से ज्यादा लोगों का होना स्वभाविक है। उक्त वीडियो सबसे पहले पीएनएल ने चलाई थी। वीडियो में दिख रहा था कि किसी ने भी मॉस्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही थी।