विधायक परगट सिंह का बड़ा आरोप, बोले-सीएम दफ्तर से फोन करके कैप्टन संदीप संधू ने कहा-हुण तेनूं ठोकांगे

अन्य खबर


चंडीगढ़, (राजिंदर कुमार) : नवजोत सिंह सिद्धू के सबसे करीबी साथी और जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। परगट का कहना है कि उन्हें सीएम दफ्तर से कैप्टन संदीप संधू ने देख लेने की धमकी दी है।

चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए परगट सिंह ने कहा कि-मुझे गुरूवार मुख्यमंत्री के दफ़्तर से कैप्टन संधू का फ़ोन आया था। उन्होंने कहा कि ‘अस्सी तेरा पुलंदा तैयार कर लेया है, हुन तैनू ठोंकांगे, तू तैयार हो जा।’
उन्होंने भी पलटकर ’पंजाबी ’ में जवाब दे दिया कि मेरे तरफ से भी यह जवाब मुख्यमंत्री को दे दो। परगट सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार भरत इन्द्र सिंह चहल विजीलैंस के डिफैकटो डायरैक्टर जनरल हैं जिसको की तरफ से यह सारा ताना-बाना बुना जा रहा है। परगट सिंह ने कहा कि गुरूवार को फ़ोन आने बाद से वह दो-तीन दिन से परेशान है।


मंत्री और विधायकों के साथ की गई मीटिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी रोज़मर्रा ही मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह क्राइम है तो मैं मानने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि पार्टी से यदि कोई बेअदबी के बारे में बोलता है तो उसके साथ ऐसा ही सलूक किया जाता है, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह कोई सुधार आ सकता है। सचिव मुझे ठोकने की बात कर रहा है तो मैं पूरी तरह के साथ तैयार हूँ।
परगट सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि साल 2017 में जब सरकार बनी तो उम्मीद थी कि बेअदबी मामले पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह कुछ अच्छा करेंगे। परन्तु वह तो ख़ुद ही उल्टे रास्ते आ गए हैं। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विजीलैंस जांच की चर्चा को लेकर परगट सिंह ने कहा कि यदि पार्टी के पास सिद्धू के खिलाफ सबूत थे तो दो साल का इंतज़ार क्यों किया गया? और पहले क्यों नहीं सबूत दिखाए गए?

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब तक उन्होंने और नवजोत सिंह सिद्धू ने कभी भी कोई ग्रुप नहीं बनाया है, बल्कि एक टीम में रह कर ही काम किया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ भी कोई पक्ष नहीं है, उन्होंने सिर्फ़ टीम ही बनाई है परन्तु यदि इस तरह का सलूक उनके साथ किया जाता है तो उनके पास भी लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *