दिल्ली हुई अनलॉक, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, पढ़ें पूरी लिस्ट

अन्य खबर


नई दिल्ली, (राजिंदर कुमार) : दिल्ली में मेट्रो ट्रेन शुरू होने के साथ ही दुकान, बाजार, माल्स फिर से खुल रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

सीएम ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है। उन्होंने कहा कि अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है। सीएम ने पिछले सप्ताह कंस्ट्रक्शन वर्कर और फैक्ट्रियां खोली गई थीं। राजधानी में पॉजिटिविटी भी .5% के करीब है।


ये खुलेंगे
50 परसेंट यात्रियों के साथ फिर से चलेगी दिल्ली मेट्रो।
7 जून से ऑड-ईवन की तर्ज पर मॉल और दुकानें खुलेंगी ।
दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा।
सरकारी दफ्तर में ग्रुप ‘ए’ अधिकारी 100 परसेंट काम करेंगे।
बाकि अन्य ग्रुप के 50% कर्मचारियों की होगी उपस्थिति।
प्राइवेट दफ्तर भी 50 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे।
स्टैंड अलोन शॉप और जरूरी सेवाओं वाली दुकानें ऑड ईवन की तर्ज पर खोली जाएंगी।
ई-कॉमर्स से सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी।


ये नहीं खुलेंगे
स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान अभी बंद रहेंगे
जिम, स्पा व स्टेडिम व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी बंद रहेंगे
राजधानी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *