SSP बठिंडा ने चौकी चाउके के इंचार्ज समेत सारे स्टाफ का किया तबादला, जानें क्या है कारण

अन्य खबर

बठिंडा (राजिंद्र कुमार) : कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल केस मामले में एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने चौकी चाउके चौकी के इंचार्ज समेत सारे स्टाफ का तबादला कर दिया है। एसएसपी ने दावा किया है कि जस्सा का कत्ल ड्रग्स को लेकर नहीं बल्कि मुर्गी चोरी को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ है।

शिकायत लेकर पुलिस चौकी आया जस्सा
उन्होंने कहा कि मुर्गी चोरी की शिकायत लेकर जस्सा पुलिस चौकी आया था, लेकिन पुलिस मुलाजिमों ने उसकी सुनी नहीं। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद जस्सा की हत्या कर दी। बता दें कि गांव चाउके में रहने वाले कुछ युवक गांव के नौजवानों व कबड्डी खिलाड़ियों को चिट्टे का नशा बेचते थे। कबड्डी खिलाड़ी हरविदर सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव चाउके उन्हें कबड्डी ग्राउंड में आकर नशा बेचने से रोकता था। इसके चलते गत 26 मई को करीब दो दर्जन युवकों ने खेत में काम कर रहे जस्सा समेत सात नौजवानों पर तेजधार हथियारों व लाठियों से हमला कर दिया। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों का आरोप था कि सूचना देने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने सभी घायलों को सिविल अस्पताल रामपुरा में दाखिल करवाया, जिसमें से कबड्डी खिलाड़ी हरविदर सिंह ऊर्फ जस्सा को डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया।

वहां पर बुधवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद भड़के गांव वालों ने पुलिस चौकी चाउके के गेट आगे शव रखकर चौकी इंचार्ज को डिसमिस करवाने के लिए धरना लगा दिया। धरना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वीरवार को एसएसपी बठिडा के दफ्तर का घेराव किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *