केयरमैक्स अस्पताल में महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही और बांउसरों पर मारपीट का आरोप

घटना पंजाब


जालंधर, (राजिंद्र कुमार) : गुरू नानक मिशन चौक के पास स्थित केयरमैक्स अस्पताल में महिला की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में गलत इंजेक्शन देने पर उनके मरीज की मौत हुई और जब उनके बेटे ने डाक्टर से एतराज जताया तो अस्पताल की तरफ से रखे गए बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।

ये है पूरा मामला
मृतक सुखविन्द्र कौर के जेठ पूर्व सरपंच जोगिन्द्र सिंह वासी नत्थुपुर कपूरथला ने बताया कि सुखविन्द्र कौर को दायीं बाजू सुन्न होने की शिकायत थी, मगर वह शारीरिक रूप से बिल्कुल ठीक थी। बीते दिन वे अस्पताल आई। जहां पर टेस्ट करने के पश्चात उसे एडमिट किया गया। जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर के समय उन्हें बताया गया कि सुखविन्द्र कौर की मृत्यु हो गई है। ये सुनकर वह हैरान रह गए, क्योकि वे बिल्कुल ठीक थी। उसे कोई जानलेवा प्रॉब्लम नहीं थी।
जोगिन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि डाक्टरों द्वारा गल्त इंजेक्शन दिया गया है। जिस कारण सुखविन्द्र कौर की मौत हुई।

जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उनके भतीजे ओंकार सिंह ने जब डाक्टरों से बात करने चाही तो वहां रखे गए बाऊंसर्स द्वारा ओंकार सिंह को पीटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *