सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर रविदास समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन , जानें क्या है वजह

पंजाब राजनितिक

जालंधर (राजिंदर कुमार): एयरपोर्ट के नाम श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा रखने की मांग को लेकर सोमवार को सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर रविदास समुदाय के लोगों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए डबल बैरिकेडिंग की थी लेकिन इसमें से एक को उन्होंने तोड़ दिया। इसके बाद वो घर के बगल में ही लगे दूसरे बैरिकेड तक पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वहीं पर उन्होंने अपना रोष व्यक्त किया। हालांकि प्रदर्शनकारी जब वहां पहुंचे तो संसद चौधरी संतोख सिंह घर पर नहीं थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके आने का पता चलने पर ही चौधरी वहां से चले गए।

उन्होंने कहा कि घोषणा के बावजूद अभी तक आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर श्री गुरु रविदास जी महाराज हवाई अड्‌डा नहीं रखा गया। पंजाब सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा है लेकिन वहां से आगे कार्रवाई नहीं हुई। इसके बारे में बोलने की जिम्मेदारी सांसद चौधरी संतोख सिंह की थी लेकिन ये वहां चुप रहते हैं। इस वजह से पंजाब के हक की बात नहीं उठ पाती। उन्होंने 48 घंटे की चेतावनी दी कि तब तक सरकार फैसला ले वर्ना जालंधर के बाद पंजाब व दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बूटा मंडी में सरकारी गर्ल्स कॉलेज बनाया जा रहा है। इसके बगल में ही सब्जी मंडी भी बनाई जा रही है। इससे कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को बड़ी मुश्किल होगी। पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा, वर्ना वो इसका विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *