शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हर युवक को आगे आना होगा : किशनलाल

पंजाब

जालंधर(रजिंद्र कुमार ):आज जन जागृति मंच की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु एक विशाल बैठक का आयोजन श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू लकी ऑयल कैरियर ऑफिस में किया गया। मंच की ओर से चुनाव कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से सरदार परमजीत सिंह जी को जन जागृति मंच का प्रधान नियुक्त किया गया उसी की तरह सभा के सरपरस्त संत बाबा मोहन सिंह जी और बाबा जसविंदर सिंह जी,मदनलाल शर्मा,सुखविंदर सिंह,सुरिंदर सिंह,अमरीक सिंह विरदी,अशोक मुरघई,बाबा देवेंद्र कलेर,गुरमीत सिंह औलख,राजिंदर गुसाईं,बलदेव वर्मा,राजीव वशिष्ठ,रमेश सोनी आदि को सभा का सदस्य नियुक्त किया गया।

महामंत्री अजमेर सिंह बादल उपाध्यक्ष शिव कुमार दुग्गल राजेंद्र शर्मा,बोबीन शर्मा,जनार्दन झा,लंबोदर झा आदि को उपाध्यक्ष सचिव मनजीत सिंह,जतिंदर कुमार गुरदेव सिंह देबी, लखबीर सिंह, दिलीप मुरघई,तेजेंद्र शर्मा,सुरिंदर गुसाईं आदि को सचिव नियुक्त किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंच के प्रधान परमजीत सिंह जी ने कहा बशीरपुरा मेन मार्किट में साय:4 बजे मनाया जाएगा।

इस अवसर पर मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हर युवक को राष्ट्र निर्माण कार्य में जुटना होगा । इस अवसर पर मंच के महासचिव अजमेर सिंह बादल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीन ने कंबल ट्राई साइकिल बच्चों को कॉपी किताबें बांटी जाएंगी ।

इस मौके पर हनी सांगर,बोबीन शर्मा,अजमेर सिंह बादल,राकेश गुप्ता,सरवन कुमार शर्मा,राजिंदर गुसाईं,सुरिंदर गुसाईं,परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह,पंकज कालिया,चरनजीत सिंह चन्नी,मुनीश राजपूत,कमल ग्रोवर,हनी दादर,जतिंदर,प्रिंस गौरव,यशपाल सिंह,परवीन शर्मा,संदीप तोमर,विशाल मिंटू,गुरदेव सिंह देबी,शिव कुमार दुग्गल,मोनू कुमार,तरलोचन सिंह,हिमत सिंह,सुखविंदर सिंह,अमन शर्मा,विक्की व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *