शहीद उधम सिंह ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया: किशनलाल शर्मा

राजनितिक

जालंधर(राजिंदर कुमार): पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस बशीरपुरा में मनाया गया इस अवसर पर भारत माता की जय,वन्देमातरम,उधम सिंह तेरी सोच ते पैरा देआ गे ठोक के के नारे लगाये गये |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत बाबा मोहन सिंह जी और बाबा जसविंदर सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए बाबा जसविंदर सिंह ने कहा कि आज देश को उधम सिंह जैसे क्रन्तिकारी वीरों की जरूरत है उधम सिंह ने जलियांवाला बाग का बदला लेकर युवाओं में आज़ादी के लिये ऊर्जा उत्पन्न कर दी थी और कहा उधम सिंह की शहादत को देश वासी कभी भुला नही सकते पंजाब में नशा माफिया का अंत करने के लिए सभी युवाओं को एकजुट होकर नशा माफिया की मदद करने वाले नेताओं को खत्म करना होगा ।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें ऐसे क्रन्तिकारी वीरों के शहीदी दिवस मनाने से युवाओं में देशभक्ति की भावना उत्तपन होती है।ओर किशनलाल शर्मा ने कहा की शहीद उधम सिंह जी ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया था

शर्मा ने कहा भारत की आज़ादी में शहीदउधम सिंह जैसे पंजाबियों ने अमूलय योगदान दिया है जिसके लिए भारत की हर पीढ़ी हर युवक शहीद उधम सिंह के कर्ज़दार सदैव रहेंगे। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा,परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल,राकेश गुप्ता,सुखविंदर सिंह,बृज मोहन गुप्ता,सुरिंदर सिंह,गुलशन गुगनानी, हरजिंदर सिंह,सतनाम सिंह,मनिंदर सिंह, परितम सिंह,नवप्रीत सिंह बादल, पवन कुमार,राकेश कुमार,मंगा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *