जालन्धर बना पंजाब में अवैध नशा सप्लाई देने का हब: किशन लाल शर्मा

राजनितिक

जालंधर (राजिंद्र कुमार) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति के सदस्यों की और से जालंधर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चित्र देकर भगत सिंह की धरती को नशा मुक्त कराने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।


किशन लाल शर्मा ने बताया कि जालन्धर पंजाब में नशे की सप्लाई देने का हब बन चुका है‌ लेकिन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई समाचार पत्रों में ब्यान देने तक सीमित दिखाई दे रही है नशा तस्करों का अवैध कार्य बेरोकटोक जोरों से चल रहा है देखने में तो ऐसे लग रहा है कि नशा तस्करों को पुलिस व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से यह अवैध कार्य जोरों से चल रहा है।

शर्मा ने बताया कि नशे की मंडी कांजी मंडी से शुरू हुआ नशे का कारोबार अब शहर में संतोषी नगर, भीम नगर, अमरीक नगर, मद्रासी मौहल्ला, धानकियां मोहल्ला,बशीर पुरा, चौगिटी, गुरु नानक पुरा, बलदेव नगर, अमन नगर, ढन्न मोहल्ला, खिंगरा गेट, बस्ती दानाशमिंदा, बस्ती बाबा खेल, बस्ती गुजां, अमन नगर, बस्ती पीरदाद, कैंट के दीप नगर, अल्ली मुहल्ला, किशनपुरा, उपकार नगर, अर्जुन नगर में फ़ैल चुका है यहां पर पैकटों में शराब, चिट्टे की पुड़िया, चरस, नशीले कैप्सूल व गोलियां शरेआम बेची जा रही है और यह सब कुछ पुलिस की निगरानी में हो रहा है।

किशन लाल शर्मा ने बताया कि कांजी मंडी वहीं क्षेत्र है यहां शहर की दुकानों से रात के अंधेरे में लूटा हुआ माल खरीदा व बेचा जाता है। यहां की नौजवान पीढ़ी नशे की दलदल में फस कर शहर में आम स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देती आम देखी जा सकती है।

किशन लाल शर्मा ने कहा कि पंजाब व पंजाब की जवानी को बचाने के लिए शहर के हर इलाके के नशा तस्करों व इनको संरक्षण देने वाले राजनेताओं तथा पुलिस मुलाजिमो की जांच कर इनकी चंद सालों में करोड़ों में एकत्रित की गयी सम्पत्तिया को तुरन्त जब्त किया जाए ।

शर्मा ने कहा पुलिस कमिश्नर की और से आश्वासन दिया गया है कि आने वाले चंद दिनों में विशेष मुहिम के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा।

इस अवसर पर किशन लाल शर्मा, अजमेर सिंह बादल, संदीप तौमर, राकेश गुप्ता, बौबिन शर्मा, वनिता शर्मा आदि मंच के कई समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *