पंजाब मीडिया एसोसिएशन की हुई मीटिंग, पत्रकारों के हितों पर किया गया विचार

पंजाब

जालंधर (राजिंद्र कुमार): आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष मीटिंग बस्ती शेख वेलकम पंजाब न्यूज़ के दफ्तर में एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी की अध्यक्षता में की गई। आज की इस मीटिंग में पत्रकारों के हितों के लिए विचार विमर्श किया गया।

इसके साथ साथ मीटिंग में मोजूद पत्रकार भाई चारे के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही पंजाब मीडिया एसोसिएशन की जालंधर जिले की टीम की घोषणा भी की जाएगी।

आज की इस मीटिंग में शहर के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया जो सोशल मीडिया, वेब मीडिया,अखबार व चैनलों से संबंध रखते हैं। वही मीटिंग में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार बाबा गुरमीत सिंह ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आ रही मुश्किलों का समाधान करने के लिए एक ऐसी संस्था होनी चाहिए जो हर वक्त हर समय हर मुश्किल घड़ी में पत्रकारो के साथ खड़ी हो। आगे उन्होंने पंजाब मीडिया एसोसिएशन का जिला जालंधर स्तर पर विस्तार होने पर सभी मौजूद पत्रकारों को बधाई दी।

वही मीटिंग में मौजूद पत्रकार रोहित अरोड़ा,विकी सूरी व करणवीर सिंह, अमरजीत सिंह (लावला), इंदरजीत सिंह (लावला)ने भी अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर सोशल मीडिया व वेब मीडिया का है क्योंकि वेब मीडिया हर तरफ से संपूर्ण है और हर खबर आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है पंजाब मीडिया एसोसिएशन का जिला जालंधर स्तर पर विस्तार होने पर खुशी जताते हुए सभी को एकजुटता के साथ काम करने की सलाह दी।

इस मीटिंग में पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी वरिष्ठ पत्रकार बाबा गुरमीत सिंह पत्रकार रोहित अरोड़ा, पत्रकार करणवीर सिंह, पत्रकार अमरजीत सिंह, पत्रकार इंद्रजीत सिंह लवला, महिला पत्रकार नव प्रिया, पत्रकार राहुल धीर,पत्रकार सुनील वर्मा, पत्रकार राहुल,पत्रकार मदन मांडला, पत्रकार रवि कुमार, पत्रकार मोहनलाल रिंकू व विनोद कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *