मोदी जी भारत को राम राज्य बनाना चाहते हैं जिसके लिए सभी भारतवासियों का सहयोग जरूरी:किशन लाल

पंजाब

जालन्धर(राजिंद्र कुमार): 12 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत भारत देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को समर्पित सेवा सप्ताह 12 से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसी के तहत आज सेवा सप्ताह के पहले दिन अमरीक नगर में बच्चों को मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस पर बूट जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

इस अवसर पर पंजाब भाजपा के सचिव अनिल सच्चर ने कहा की नरेंद्र मोदी जी दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों का भारत बनाने लगे हुए हैं ,जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का लक्ष्य था

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पूरा सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनारहा है। मोदी जी ने सारा जीवन अपने लिए कुछ नहीं किया जो भी किया है वह सारा राष्ट्र के हित में किया है, जैसे कि प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण,तीन तलाक,धारा 370 तोड़कर भारत को रामराज्य बनाने की ओर लेकर जा रहे हैं जिसके लिए सभी भारतवासियों का सहयोग जरूरी है।इस अवसर पर मंच के पंजाब के उपाध्यक्ष धर्मपाल जी ने कहा की नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा राष्ट्र हित के लिए कार्य किए हैं।

इस अवसर पर मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा ने जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि हर युवा को मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ना होगा और मोदी जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा,वनीत शर्मा,अजमेर सिंह बादल,गुरदेव सिंह देबी,अमरीक सिंह विरदी,दविंदर मिंटू,जनार्दन झा,नितिन भरोल,राजिंदर शर्मा,संदीप तोमर,पवन लूथरा,पप्पू सिंह,सतनाम सिंह, लबोधर झा,शिंदर सिंह,होशियारी लाल,कुनाल सच्चर,सरदार सुरिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *