सबसे पहले सबसे ज्यादा वैक्सीन लगा कर किया मोदी सरकार का सराहनीय कार्य :किशन शर्मा

अन्य खबर

जालंधर(राजिंद्र कुमार)30 सितम्बर :आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से लक्की आयल करियर गुरु गोबिंद सिंह अवेनुए में 18 साल से ऊपर की आयु वालों के लिए फ्री वैक्सीन कैंप लगवाया गया।वैक्सीन कैंप में लोगों का वैक्सीन लगवाने में भारी उत्साह देखने को मिला।इस कैंप में सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर रजवंत कौर बबिता देवी और उनकी टीम पहुंची।
इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे आरएसएस के प्रचारक गुरुदेव जी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय और कहा की महामारी को हराने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को चाहिए कि अपने अपने इलाके में ऐसे कैंपो के माध्यम से लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें और लगवाए तभी करोना की महामारी से लड़ा जा सकता है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने बताया की इस कैंप में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और किशन लाल शर्मा ने कहा की पूरे विश्व मे सबसे पहले सबसे ज्यादा वैक्सीन लगा कर किया मोदी सरकार का सराहनीय कार्य करोना शर्मा ने कहा की हर काम जरुरी है लेकिन करोना की महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे जरुरी है।

इस अवसर पर तरलोचन सिंह ने कहा की कहा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए हर नागरिक को वैक्सीन का टीकाकरण लगवाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की की बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाए ताकि कोरोना से आप भी सुरक्षित रहें व दूसरों का बचाव हो सके।

इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल सरवन शर्मा तरलोचन सिंह नरेंद्र पाल सिंह जोगिंदर सिंह धर्मेंद्र सिंह शशिभूषण अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *