चंडीगढ़ (राजिंदर कुमार) : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पंजाब भवन में करीब 2 घंटे लंबी चली मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद सिद्धू के मामले में क्या फैसला लिया जाता है यह अभी रहस्य बना हुआ है। सभी लोगों द्वारा नतीजे का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब भवन पहुंचे थे। चन्नी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की काफी लंबे समय तक चली मीटिंग में हरीश चौधरी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सिद्धू ने चन्नी सरकार द्वारा कुछ मंत्रियों व अधिकारियों की नियुक्ति के फैसले से निराश होकर अपने कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था परन्तु हाईकमान ने सिद्धू के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया और सिद्धू को हर हालत में मनाने के लिए चन्नी सरकार को जिम्मेदारी सौंप दी थी। इन्हीं प्रयासों के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के ऐतराज को जानने व उन्हें मनाने के लिए आज चंडीगढ़ में बुलाया हुआ था।

