पटाखे बेचने वालों की चालाकी, 20 दुकानों के अंदर लगाई जा रही 120 दुकानें

पंजाब भ्रष्टाचार

जालन्धर (राजिंदर कुमार): दीपावली के आते ही शहर के हर तरफ पटाखों की दुकानें लगनी शुरू हो चुकी है । जानकारी मिली है अटारी बाजार से भी पटाखा गोदामों से निकलकर कबीर नगर के किराए के गोदाम में रखा जा रहा है।

प्रशासन द्वारा बर्लटन पार्क में जहां पर 20 दुकाने देने की परमिशन दे रखी है वहां पर एक दुकान के भीतर 6 दुकाने तैयार की जा रही है जिसमें हर पटाखा विक्रेता से ₹3 लाख की एक दुकान का वसूली की जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि जिसने भी यहां दुकान लेनी है वहां पर पटाखा के सभी व्यापारियों ने एकजुटता बनाई हुई है जिस कारण पटाखे के भाव भी इस बार आसमान को चढ़ने को तैयार है 20 दुकानों से 120 दुकाने तैयार की जा रही है जिसको कोई भी रोकने वाला नहीं है और इनकी तैयारी में जो दिन रात काम चल रहा है उसमें बिजली का कोई भी मीटर टेंपरेरी तौर पर नहीं लगाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *