पत्रकारों के हितों के लिए तैयार किया जा रहा है एक “सांझा मंच”।

अन्य खबर

जालन्धर(Punjab News Point): आज जालंधर के सर्किट हाउस में पंजाब मीडिया एसोसिएशन व ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी की एक सांझी मीटिंग की गई।

आज की मीटिंग में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों को आ रही दिक्कतों को लेकर विशेष वार्ता की गई तथा इस बात पर भी जोर दिया गया की पत्रकारों को आ रही समस्याओं का हल दोनों संस्थाएं एक जुट हो कर करेंगी।

मीटिंग में पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी द्वारा आए हुए सदस्यों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया और साथ में यह भी कहा गया कि पंजाब मीडिया एसोसिएशन हर पत्रकार की मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ खड़ी है।

वही मीटिंग में मौजूद ऑल इंडिया पत्रकार वेलफेयर सोसायटी के प्रधान संजीव गुप्ता ने आए हुए पत्रकारों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का हल एक साथ मिलकर किया जाए तो उससे बढ़िया बात और कोई नहीं हो सकती इसी के साथ-साथ उन्होंने मीटिंग में आए हुए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो एक सांझा मंच पत्रकारों के लिए तैयार किया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है और इस प्रकार हम सब मिलकर अपनी एकजुटता व एकता को और मजबूत कर सकते हैं।


आज की मीटिंग में पंजाब मीडिया एसोसिएशन द्वारा पंजाब स्तर व जिला स्तर पर नई नियुक्तियां भी की गई जिसके तहत पंजाब का वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा को नियुक्त किया गया। पंजाब का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पत्रकार वीरेंद्र शर्मा को नियुक्त किया गया। इसके साथ-साथ जिला जालंधर में वाइस प्रधान पत्रकार सनी को नियुक्त किया गया। वही आशु सोबती को जनरल जॉइंट सेक्टरी जिला जालंधर नियुक्त किया गया तथा जॉइंट सेक्टरी के पद पर परमिंदर सिंह व अवरिंदेर सिंह को नियुक्त किया गया।

इसके साथ-साथ आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन द्वारा एस.सी विंग का भी गठन किया गया जिसका जिला जालंधर का चेयरमैन विशाल मट्टू को नियुक्त किया गया।

इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन चेयरमैन राजीव धामी, पंजाब प्रेसिडेंट संदीप धामी, पंजाब सेक्टरी रजिंदर कुमार, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, जिला प्रधान रोहित अरोड़ा, जिला सीनियर वाइस प्रधान योगेश कत्याल, जिला जनरल सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, डिस्टिक ग्रीवेंस ऑफीसर करणवीर सिंह, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, लीगल एडवाइजर अमृतपाल सिंह, मेंबर रवि कुमार, विनोद कुमार, ब्रिगु महेंद्रु, गौरव कांत, अक्षय कुमार, रमनदीप के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।संजीव गुप्ता, केतन शर्मा , वरिन्द्र शर्मा, हरदेव सिंह गोला,अक्षय कुमार, दिनेश शर्मा, मनोहर लाल, भगवान दास,बी जे सरीन, पुनीत सरीन,गोतम महाजन, सुमित सरीन अर्जुन खुराना,करन महेता,वकुल शूर,लकी महाजन अश्वनी शर्मा, दीपक,अमन,हनी, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *