प्राचीन शिव मंदिर राम बाग दीप नगर से शिवलिंग चोरी होने पर पंडित दीनदयाल समृति मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिशनर जालंधर को सौंपा मांग पत्र।

अन्य खबर

जालंधर(Punjab News Point )आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने पंजाब भर में हो रही बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नर के नाम डीसीपी जगमोहन सिंह को एक मांग पत्र सौंपा गया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि जालंधर कैंट में पड़ते दीप नगर में प्राचीन शिव मंदिर से चोर 15 किलो वजन का चांदी का शिवलिंग उठा कर ले गए।उन्होंने पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा पंजाब पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया परंतु अभी तक शिवलिंग के साथ कि गई बेअदबी करने वाले व्यक्ति को नामजद कर उसे गिरफ्तार नही किया गया।श्री शर्मा ने बताया कि पंजाब भर में शरारती ताकते ने मंदिर, गुरुद्वारों में बेअदबी करनी शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार के शासन में धामिक स्थल भी सुरक्षित नही रहे ।उन्होंने कहा सरकार पंजाब का मोहाल ख़राब करना चाहती है।उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस 1 हफ्ते में शरारती तत्वों को गिरफ्तार नही करते तो पंजाब सरकार के खिलाफ हर गली मोहल्ले रोष प्रदर्शन किया जाएगा।


इस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा ,चंदन भनोट अध्य्क्ष ब्राह्मण अधिकार सुरक्षा संघ, वरिंदर यादव हरियाणा कल्याण महासभा, रोहित कौंडल अध्य्क्ष इंटरनेशनल गीता सोसाईटी,अजमेर सिंह बादल सामाजिक सुधार सभा, दविंदर कलेर,परमजीत सिंह,अश्वनी कुमार, अनिल ठाकुर, अमरजीत सिंह गोल्डी,धर्मपाल, रमेश,विकास,गुरजीत सिंह मौजूद रहे।
कैप्चर:डीसीपी जगमोहन सिंह को मांग प्रत्र सौंपते किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा,वरिंदर यादव,दविंदर कलेरअन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *