जालंधर के वेरका मिल्क प्लांट के पास। जुए के हाईप्रोफाइल अड्डे का पर्दाफाश, लाखों रुपए बरामद ।

अपराधिक

Cheif: Rajinder Kumar.
5- जून जालंधर (पत्रकार शुभम रजक)आज आईपीएस सुडविजी ने हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का किया पर्दाफाश जिसमें से यह कुछ हुआ है बरामद :-

  • 90 लाख 82 हजार रुपए करंसी नोट।
  • एक रिवाल्वर 32 बोर समेत पांच गोलियां।
  • 5 गाड़ियां को भी लिया हिरासत में।

जिनको आज ही वेरका मिल्क प्लांट के पास से हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे से आईपीएस सुडविजी ने गिरफ्तार किया।
दोषियों का मुकदमा संख्या 83 दिनांक 5-6-20 U / S: 188 IPC, 3EPIDEMIC DISEASES ACT 1897, अस्वीकरण प्रबंधन अधिनियम 2005, 13-3-67। GAMBLING ACT 25,27,54,59। ARMS ACT थाना नंबर 1 जालंधर में दर्ज किया गया।

जुआरियों की पहचान सुच्चा सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह वासी दयालपुर संदीप शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा वासी मीठा बाजार विशाल भल्ला पुत्र जगदीश भल्ला वासी अमृतसर, मोहित पुत्र सुभाष कुमार वासी कटड़ा दुल्लो अमृतसर, रिक्की पुत्र हेमंत कुमार वासी 100 फुटि रोड अमृतसर, दविंदर कुमार पुत्र जोगिंदर कुमार वासी आदमपुर, कमल कुमार पुत्र सुच्चा सिंह वासी राम तीरथ रोड गांव माहल अमृतसर, मनोहर लाल पुत्र सुरिंदर पॉल वासी अमृतसर, भानु पुत्र रमेश कुमार वासी अमृतसर, कौशल कुमार पुत्र राज कुमार वासी राम बाघ कोर्ट अमृतसर, परवीन महाजन पुत्र धर्मपाल महाजन वासी खरास वाली गली अमृतसर के तौर पर बताई जा रही है .

ये रेड डीसीपी सुडरविजी ने की है और मौके से दस जुआरी पकड़े गए हैं। उन्होंने जैसा कहा था वैसा कर दिया पुलिस प्रैस वार्ता करके इस रेड का खुलासा करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *