डाकेतिया,नशाखोरी न रुका तो पंजाब सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरेगी : किशनलाल शर्मा

पंजाब

जालंधर :  शहर में बढ़ रहा नशे का व्यापार गुंडागर्दी डाकतिया और गेंगवार बना चिंता का विषय ये शब्द आज पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के प्रधान किशन लाल शर्मा ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत तूर से कहे ।

शर्मा ने बताया 3 मई को रात्रि साढ़े सात बजे अरबन स्टेट फेस 2 में जसविंदर सिंह जो की एनआरआई है । रोजाना  की तरह आइसक्रीम खाने निकले तो दो अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे उन्होंने जसविंदर सिंह और मेरी श्रीमती संदीप कौर को चाकू दिखा कर ये बोले की जो आपके पास है वो मुझे दे दो नही तो आपको जान से मार देंगे । जसविंदर सिंह ने बताया कि उसके हाथ में लगी रोलेक्स की घड़ी और उसकी श्रीमती संदीप कौर के हाथ की रोलेक्स घड़ी जिसकी कीमत 20 लाख रुपए थी और जेब में पड़े 2 हजार रुपए नकदी थी वो भी लेकर फरार होते हुए कह गए की अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। इस बात की सारी जानकारी एसएचओ डिविजन नम्बर सात और डीएसपी  को दी लेकिन चार दिन बीत जाने के बात भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

किशन लाल शर्मा ने कहा की जालन्धर की जनता गुंडागर्दी चोरिया डाकेतियो और नशाखोरी से दुखी है जो की चिंता का विषय है।उन्होंने ने पुलिस कमिश्नर से मांग की जालन्धर में बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी को रोका जाए नही तो जालंधर की जनता पंजाब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।इस अवसर पर जसविंदर सिंह ने कहा की पांच दिन बीत जाने के बाद भी हमारी एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *