75वे आज़ादी दिवस में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हर घर तिरंगा लहराया जाएगा :- किशनलाल शर्मा

अन्य खबर

कपूरथला: आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बलदेव नगर एवं गांधी नगर में पड़ते,स्वामी विवेकानंद डे बोर्डिंग पुब्लिक स्कूल एवं लाला हंस राज माडल स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई ।यात्रा के दौरान बच्चों ने घर घर तिरंगे झंडे लहरागे अमृत ऊत्सव मनाएगे के नारे लगाए।इस अवसर पर किशनलाल ने सभी आए हुए कार्यकर्ता को सबोधित करते हुए कहा कि देश भर में आज़ादी के 75वे आजादी दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।उन्होंने कहा गुलाम भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए सालों स्वतंत्रता संग्राम चला। घर-घर से युवा जोश, महिलाएं शक्ति और बुजुर्ग इस आंदोलन का हिस्सा बने।

नरम और गरम दलों ने अपने अपने तरीके से अंग्रेजों से भारत से बाहर कर देने में अहम भूमिका निभाई। सालों से गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया। आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देश जश्न मना रहा है। इस जश्न को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। भारत की आजादी में कई लोगों का विशेष योगदान है। उस दौर जब पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में प्रवेश लिया और फिर राजा महाराजाओं की रियासतों पर कब्जा करते हुए देश की सत्ता को काबिज हो गए, तब से देश की मिट्टी पर कई महानायकों का जन्म हुआ, जिनका एकमात्र लक्ष्य देश की आजादी था। भारत के विकास, देशवासियों की खुशहाली के लिए वह लगातार कार्य करते रहे।


इस अवसर पर वरिंदर मोहन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में उनके क्षेत्र में ऐसा कोई घर नही होगा जहां तिरंगा झण्डा दिखाई न दे।उन्होंने कहा हम सब देश भक्तों का यह कर्तव्य है कि एक उत्सव को अपने मित्रो एवं परिवार के साथ एक त्योहार की तरह मनाया जाए।उन्होंने बच्चों को बताया कि यातानाओ की परवाह ना करते हुए भगत सिंह सुखदेव ,राजगुरु और अनेको देश भक्तो ने अपना जीवन देश की खातिर बलिदान किया फिर जाकर आज हमे आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।


इस शुभ अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट के राजेश वर्मा ,स्कूल स्टाफ तथा अमृत महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी राकेश गुप्ता, नन्द लाल,वीना शर्मा,सीमा शर्मा,दविंदर कौर,कोमल शर्मा,अंजू ठाकुर,मंजू,प्रियंका, शिवानी,मीनू,गीता,राजनी,विकास,जगदीश कौंडल, विजय गुलाटी,नैंसी, परविंदर कौर, साहिल,अजमेर सिंह बादल तथा अन्य साथी सम्मलित हुए और हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *