भ्रष्टाचार मामले ई.डी. का एक्शन, एक्साइज कमिश्नर और संयुक्त कमिश्नर के घर रेड

अन्य खबर


चंडीगढ़: भ्रष्टाचार मामले में जहां ई.डी. लगातार नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है वहीं ई.डी.की इस कार्रवाई को लेकर ब्यूरोक्रेस के हाथ-पांव फूल गए हैं। आबकारी नीति के तहत एक्साइज कमिश्नर वरुण रुजम और संयुक्त कमिश्नर नरेश दुबे भी इसकी चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते ई.डी. ने इनके घरों में भी रेड की है।

एक्साइज नीति को लेकर अभी तो यह शुरूआत है अभी कई अन्य अधिकारी भी ई.डी. की राडार पर हैं। जैसे-जैसे पर्दा उठता जाएगा वैसे-वैसे ही अधिकारियों के भ्रष्ट चेहरे सामने आते जाएंगे। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में केंद्रीय एजेंसी ने भी दस्तक दे दी है। दूसरी ओर सुखबीर बादल का भी कहना है कि 500 करोड़ के घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी वैसे ही कई अन्य अधिकारियों के चेहरों से पर्दा उठता जाएगा। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार मामले में आई.ए.एस. अधिकारी संजप पोपली भी इनके हाथों से बच नहीं पाए हैं। 200 करोड़ रुपए के अनाज ढुलाई और लेबर पॉलिसी के घोटाले को लेकर जेल में बंद है। ई.डी. की अधिकारियों पर चल रही कार्रवाई को लेकर ब्यूरोक्रेसी बहुत ही सहमी हुई नजर आ रही है क्योंकि इस मामले में मनीष सिसोदिया भी निशाने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *