भगवंत मान सत्ता में मस्त है और पंजाब की जनता समस्याओं से त्रस्त:किशनलाल शर्मा

अन्य खबर

जालंधर:आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रदेश अध्य्क्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में पंजाब सरकार एवं जालंधर इम्प्रोवेमेंट ट्रस्ट के खिलाफ मंच के सदस्यों मिल प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पंजाब सरकार मुर्दाबाद भगवंत मान मुर्दाबाद ,के नारे लगाए गए।मंच के सदस्यों द्वारा जालन्धर के डी सी जसप्रीत को पंजाब के गवर्नर के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि जब से पंजाब सरकार ने अपना कार्यभार संभाला है जालंधर की जनता सरकार के कामों से परेशान हो चुकी है।पिछले 5 महीनों में जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में करोड़ों के घपले सामने आए है जिसका खमियाजा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाए गए सोसाइटी में रहने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा है।सोसाइटी में रहने वाले लोगो की पिछले लंबे समय से अपने ही प्लॉट की रजिस्ट्री नही हो रही।जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आए है इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का काम डी सी जसप्रीत को सौंपा गया था।लेकिन चेयरमैन कि नियुक्ति न होने के कारण लोगी के घरों की रजिस्ट्री बंद पड़ी थी।पंजाब सरकार ने जगतार संघेरा को चेयरमैन तो नियुक्त कर दिया लेकिन अभी वी ट्रस्ट का काम ठप पड़ा है।इतना ही नही ट्रस्ट की सोसाइटी सूर्य एन्क्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू जैसे पॉश इलाकों में लाइटे भी खराब पड़ी है जहां रात के समय निकालना नामुमकिन हो गया है।इलाकावासियों को हर समय घर मे चोरी का डर लगा रहता है।आप से निवेदन है कि जब तक चेयरमैन जगतार संघेरा अपना कार्यभार नही संभालते डी सी को लोगो की समस्या हल करते हुए रजिस्टरी करने का अधिकार दिया जाए।इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में पिछले कई महीनों से 100 से ज्यादा फ़ाइल रजिस्ट्री की पेंडिंग पड़ी है। श्री शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी जालंधर के डी सी को दी तो उन्होंने ई ओ से फ़ोन पर जानकारी ले।डी सी जालंधर ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा।

इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा,सरवन कुमार शर्मा,जरनैल सिंह,रमन कुमार,हरप्रीत कौर,अज़मेर सिंह बादल अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *