पीछे से ऐसा दिखता है सौरमंडल का 7वां ग्रह, NASA ने जारी की तस्वीरें

अन्य खबर

Punjab news point : हमारा ब्रम्हांड काफी बड़ा है. इसमें कई ग्रह, तारे, उल्कापिंड मौजूद हैं. साइंटिस्ट्स पूरे ब्रम्हांड पर नजर रखने की कोशिश करते हैं. वहां की कोई भी गतिविधि पृथ्वी को प्रभावित कर सकती है. इस वजह से वैज्ञानिकों को काफी ज्यादा अटेंटिव रहना पड़ता है. बात अगर सौर मंडल की करें, तो इसमें पृथ्वी के अलावा भी कई ग्रह मौजूद हैं. वैज्ञानिक इन ग्रहों पर लाइफ ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं. मंगल ग्रह पर सबसे अधिक ध्यान रखा जाता है. लेकिन पहली बार नासा ने युरेनस के पीछे की तस्वीर जारी की है.

जी हां, नासा ने सौरमंडल के इस सातवें ग्रह की ऐसी तस्वीरें जारी की है, जो सबको हैरान कर रही है. इसमें ग्रह का पिछला हिस्सा देखने को मिल रहा है. नासा ने युरेनस के पिछले हिस्से को स्टडी करने का फैसला किया है. बर्फ से भरे इस बड़े ग्रह पर नासा रिसर्च करने वाली है. इसके लिए उसने कई एक्सपर्ट्स से बातचीत की है. अपने इस रिसर्च के लिए नासा ने आने नए होराइजन स्पेसक्राफ्ट को इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके जरिये युरेनस और नेप्च्यून की स्टडी करने का फैसला किया गया है.

इन लोगों को किया है आमंत्रितनासा ने अपने इस रिसर्च के लिए उन स्पेस वॉचर्स को निमंत्रित किया है, जिनके पास 16 इंच से छोटा टेलिस्कोप है. ये लोग इस स्पेस मिशन में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्हें दोनों ग्रह, नेप्च्यून और युरेनस पर नजर रखनी होगी. इस साल सितंबर के महीने में नासा अपने न्यू होराइजन स्पेसक्राफ्ट का कैमरा दोनों ग्रहों के पिछले हिस्से को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल करेगा. नासा का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा कि इन ग्रहों के पिछले हिस्से को स्टडी किया जाएगा. अभी तक ये हिस्सा अनछुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *