रतन टाटा को दिया गया उद्योग रत्न सम्मान, CM बोले- पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ी

अन्य खबर

Punjab news point : दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहले उद्योग रत्न पुरस्कार से शनिवार को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने टाटा संस के 85 वर्षीय मानद चेयरमैन को दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित उनके घर पर जाकर यह पुरस्कार प्रदान किया. उनके सम्मान में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) की ओर से एक शॉल, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

दरअसल राज्य सरकार ने इस साल पहली बार यह पुरस्कार दिया है. इसके लिए औपचारिक पुरस्कार समारोह रविवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, लेकिन रतन टाटा को आज यानी शनिवार को उनके आवास पर ही इस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘सभी क्षेत्रों में टाटा समूह का योगदान अतुलनीय है. रतन टाटा को उद्योग रत्न के रूप में सम्मानित करने से इस पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ी है. मैं महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए. इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘टाटा का मतलब भरोसा है. स्टील-टू-सॉल्ट समूह छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में काम करता है. 2021-22 में टाटा कंपनियों का सामूहिक राजस्व 128 अरब डॉलर रहा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *