छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर अरविंद केजरीवाल का हमला, राज्य को दी ये गांरटी

अन्य खबर

Punjab news point : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य में सरकारी स्कूलों की ‘बुरी’ स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे. इस दौरान उन्होंने सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और हर बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया.

सीएम केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां आने से पहले मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था… बुरा हाल है यहां सरकारी स्कूलों का… कई स्कूलों को तो बंद कर दिया इन्होंने (सत्ताधारी कांग्रेस ने), जबकि कई ऐसे स्कूल हैं, जिसमें दस-दस क्लास हैं और केवल एक टीचर है.’

‘टीचर्स को कई महीनों से वेतन नहीं मिला’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘कई टीचर हैं, जिन बेचारों को वेतन नहीं मिला कई-कई महीनों तक… टीचर हैं, उनसे टीचिंग के अलावा सारे काम कराते हैं, कई-कई घंटों तक…’ इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति छत्तीसगढ़ के स्कूलों से काफी अलग है.

आप प्रमुख ने यहां कहा, ‘दोस्तों, इंटरनेट पर पता कर लेना या दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पूछना, मेरी सरकार के अंतर्गत वहां सारे सरकारी स्कूल चमक रहे हैं. आजादी के बाद से आजतक 75 साल में पहली मेरी सरकार आई है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया है. आज, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर आ रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *