I.N.D.I.A गठबंधन में 26 से बढ़कर हो गए 28 दल’, मुंबई बैठक से पहले बोला MVA

अन्य खबर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की बैठक होने वाली है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी तैयारियों के बारे में बताया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में 26 दल से बढ़कर अब 28 दल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोग (विपक्षी दल) भारत माता की रक्षा करने के लिए एक साथ आए हैं.’

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें यह खुशी हो रही है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है. बेंगलुरु में हम 26 (दल) थे, यहां हम 28 (दल) बन गए हैं… जैसे INDIA बढेगा, वैसे ही चीन पीछे हटेगा.’

उद्धव ठाकरे ने रसोई गैस के दाम घटाने पर केंद्र को घेरा

वहीं इस दौरान मौजूद शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रसोई गैस के दाम करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आज उन्हें अचानक बहनों की याद आ गई. 9 साल से रक्षा बंधन नहीं हुआ था क्या? मुझे लगता है कि ये लोग खुद गैस पर बैठे हैं. शायद इंडिया जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे वे लोग सिलेंडर फ्री कर देंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *