मनीष सिसोदिया कट्टर बेईमान….घोटालों का नहीं जवाब, बीजेपी का केजरीवाल पर हमला

अन्य खबर

Punjab news point : बीजेपी के प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्‍टाचारी होने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी कट्टर बेईमान है. उनके पास इन शराब घोटाले के संबंध में कोई जवाब नहीं है. बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि ‘आप’ सरकार में उपमुख्‍यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में जेल में बंद हैं. वो कहते हैं कि महज चार करोड़ ही तो बरामद हुए हैं.

गौरव भाटिया ने कहा, ‘एक तरफ पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो और इसी से घमंडी परेशान हैं. शराब घोटाले के किंग पिन केजरीवाल भी जेल जाने से घबराए हैं. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. ऐसा लगा कि केजरीवाल उनको बोल रहे हैं कि मुझे जेल जाने से बचा लो. ये मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार कहते थे और वो 6 महीने से जेल में हैं. संजय सिंह इसे तथाकथित मनघड़ंत घोटाला बोलते है. 28 फरवरी 2023 को हाईकोर्ट ने मामले को रद्द करने से मना कर दिया. फिर यह तथाकथित कैसे हुआ. हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बेल देने से मना कर दिया.’

गौरव भाटिया ने शराब घोटाले की जांच के दौरान बरामद हुई रकम पर कहा, ‘अपने लिए शीश महल बनवा लीजिए. अगर चार करोड़ एक जांच एजेंसी बरामद करती है तो आप कहते हैं कि सिर्फ चार करोड़ ही तो हैं. उनको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि ये आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट है. इससे दो करोड 20 लाख नकद मिले हैं. बैंक से भी रकम सीज की गई है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *