गुरदासपुर में 2 जगह घुसे पाकिस्तानी ड्रोन

Social media अन्य खबर अपराधिक देश

Punjab news point : गुरदासपुर में BSF के सेक्टर चौतरा और कसोवाल पोस्ट पर देर रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। BSF के जवानों को पता चला तो उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। ड्रोन के जरिए नशा या हथियार की खेप न गिराई गई हो, इसकी जांच के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

BSF के अधिकारियों ने बताया कि चौतरा पोस्ट पर देर रात 9:30 बजे 58 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की और से भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए एक ड्रोन की गतिविधि को नोट किया। जिसकी हाइट 800 मीटर से 900 मीटर के बीच थी। तभी जवानों ने उसे पर तीन राउंड फायर किए और एक रोशनी वाला बम दागा। इसके बाद पाकिस्तान ड्रोन वापस पाकिस्तान में लोट गाया

इसी तरह देर रात को बीएसएफ की कसैवाल पोस्ट पर तैनात 113 बटालियन के जवानों ने सरहद के पास 150 मीटर की ऊंचाई पर एक उड़ते हुए पाकिस्तानीं ड्रोन की गतिविधि को नोट किया। ड्रोन से निकल रही लाइट को देखते हुए उसे पर 02 इलू बम (रोशनी वाले बम) और 5.56 मिमी इंसास राइफल से 23 राउंड फायर किए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *