UAE के बाद ट्रूडो ने किया जॉर्डन किंग को फोन, भारत से विवाद पर क्या कहा?

International Social media अन्य खबर दुनिया देश

Punjab news point : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह (द्वितीय) बिन-अल-हुसैन से भारत के साथ विवाद पर चर्चा की है. एक दिन पहले की ट्रूडो ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ भी फोन पर बातचीत की थी और भारत से तल्खी पर अपनी बात रखी थी.

कनाडा सरकार के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो ने जॉर्डन किंग से बातचीत के दौरान भारत-कनाडा विवाद पर पूरा अपडेट दिया और कहा कि कानून के शासन को बनाए रखना विएना कन्वेंशन का सम्मान करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है. जॉर्डन के राजा से बातचीत के दौरान ट्रूडो ने इजरायल पर हमास के हमले की भी निंदा की. कहा कि इस लड़ाई में कनाडा, इजरायल के साथ खड़ा है. कनाडा सरकार पूरे मामले पर नजर रख रही है और अपने अंतररराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है.

आपको बता दें कि UAE के राष्ट्रपति से बातचीत में भी ट्रूडो ने लगभग यही बातचीत की थी. ट्रूडो लगातार ”कानून का सम्मान” करने वाला राग अलापते रहे हैं. पिछले हफ्ते ही जस्टिन ट्रूडो की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर हुई बातचीत हुई थी. तब भी उन्होंने नई दिल्ली और ओटावा के बीच तनाव कम करने तथा कानून के शासन का सम्मान करने पर जोर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *