निशिकांत का दावा- दुबई से खोली गई संसद की ID

Social media दुनिया देश राजनितिक

Punjab news point : संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक और गंभीर आरोप लगाया। निशिकांत ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया।

दुबई से संसद के ID खोले गए, जबकि उस वक्त वो कथित सांसद भारत में ही थीं। इस नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पर पूरी भारत सरकार है। देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग, केन्द्रीय एजेंसी यहां हैं। क्या अब भी TMC व विपक्षी दलों को राजनीति करना है। निर्णय जनता का है। NIC ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है।

19 अक्टूबर को हिरानंदानी ने महुआ का लॉगइन खोलने की बात कबूली थी

निशिकांत दुबे ने महुआ पर आरोप लगाते हुए जिस बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी का नाम लिया है उन्होंने 19 अक्टूबर को एक लेटर लिखकर महुआ की संसद ID का लॉगइन खोलने की बात कबूली थी। इस पर महुआ ने भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक बयान पोस्ट कर इसका जवाब दिया था। हीरानंदानी का ये लेटर एथिक्स कमेटी के पास भी भेज दिया गया है।

हीरानंदानी का दावा- महुआ उनसे लग्जरी आइटम्स की डिमांड किया करती थीं। मुझ पर काम करने के लिए दबाव डालती थीं, जो मैं नहीं करना चाहता, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।

महुआ मोइत्रा का जवाब- दर्शन ने मेरी माँगें मान लीं क्योंकि वह मुझसे डरता था। दर्शन और उनके पिता भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक हैं। UP और गुजरात में उनकी प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन UP CM और PM द्वारा किया गया है। इतनी बड़ी पहुंच वाला आदमी मुझसे क्यों डरेगा।

हीरानंदानी का दावा- मोइत्रा जल्दी से अपना नाम बनाना चाहती थीं। उनके दोस्तों ने सलाह दी थी कि चर्चित होने का सबसे आसान तरीका है पीएम मोदी पर हमला करो।

महुआ मोइत्रा का जवाब- हीरानंदानी ने जो हलफनामा दिया है वो किसी ऑफिशियल लेटरहेड पर नहीं है बल्कि सादे कागज पर है। इस तरह के लेटर पर कोई साइन तभी करेगा जब उसके सिर पर बंदूक रखी गई हो।

हीरानंदानी का दावा- महुआ ने मुझसे अडाणी पर सवाल करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने मुझे अपनी सांसद की ईमेल आईडी शेयर की, ताकि मैं डायरेक्ट उनकी तरफ से सवाल पोस्ट कर सकूं।

महुआ मोइत्रा का जवाब- दर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की। कबूलनामे को खुद ट्वीट क्यों नहीं किया या उनकी कंपनी ने इसे सामने क्यों नहीं रखा? यदि वास्तव में उसने इसे “कबूल” कर लिया है तो वह इसे बैक चैनल लीक के माध्यम से जारी करने के बजाय आधिकारिक तौर पर जारी क्यों नहीं कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *