जालंधर में डिलीवरी ब्वॉय बनकर होटल मैनेजर दे रहे फूड डिलीवरी , नामात्र रह ,गया स्टाफ , होटल इंडस्ट्री को पड़ी कोरोना की बड़ी मार ।

कोरोना पंजाब

Chief: Rajinder Kumar
12 जून जालंधर पत्रकार (शुभम रजक)
हालात ये हैं कि शहर के एक अच्छे होटल का जनरल मैनेजर डिलीवरी ब्वॉय का काम रहा है और इस समय लोगों के घर-घर जाकर फूड डिलीवरी दे रहा है। अगर हालात यही रहे तो जालंधर में कई होटल बंद हो सकते हैं। उस होटल में एक रिसेप्शन पर और चपातियां लगाने के लिए एक हैल्पर रखा हुआ है। यही हालात बड़े होटलों को छोड़कर लगभग सभी होटलों का है। यहां तक कि इंडियन शेफ की भूमिका भी वही निभा रहा है।ऐसे में होटल में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक सभी को फिलहाल नौकरी पर आने के लिए नहीं कहा गया है। होटल का स्टाफ बेरोजगार हो चुका है और होटल के अंदर ऐसी तक नहीं चलाए जा रहे हैं इस बारे में फिलहाल होटल मालिक खुल कर बात नहीं कर रहे, लेकिन उनका कहना है कि अगर हालात रहे पंजाब के तो हो सकते हैं होटल ढाबे और अन्य दुकानें बंद जहां पहले दुकानों पर 15-18 आदमी काम करते थे अब सिर्फ 3-4 आदमी काम कर रहे हैं । कोरोना महामारी के कारण सब का बिजनेस हो चुका है ठप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *