Punjab news point : मिडल ईस्ट के देशों में कई भारतीय रहते हैं। उनमें से कई लोग बड़ी लाॅटरी और जैकपाॅट के लिए अपनी किस्मत भी आजमाते हैं। ऐसे में यहां की तेल-गैस की कंपनी में काम करने वाले 39 साल के केरल निवासी श्रीजू ने एक लाॅटरी में अपनी किस्मत आजमाई। बुधवार को लाॅटरी खुली तो श्रीजू भी अचंभित रह गए। उन्होंने इस लाॅटरी से 45 करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि श्रीजू ने यह पैसे बुधवार को आयोजित महजूज सैटरडे मिलियंस ड्रॉ में जीती है।
जानकारी के अनुसार श्रीजू करीब 11 सालों से यूएई में रह रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपना घर भी नहीं बनाया था। गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में श्रीजू ने कहा कि जब मैंने अपना खाता चेक किया तो अचंभित रह गया। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए मैं महजूज के फोन का इंतजार कर रहा था। श्रीजू से पहले भी कई भारतीय यूएई में बड़ी लाॅटरी जीत चुके हैं। पिछले शनिवार को यूएई में ही केरल के सरथ सिवादासन ने 11 लाख रुपये जीते थे।

