Weather News : पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट

Weather पंजाब

Punjab news point : चंडीगढ़ और पंजाब में मौसम ने फिर करवट ली है. चंडीगढ़ में आज सुबह 3 बजे बारिश शुरू हो गई थी. शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग ने आज चंडीगढ़ में पूरे दिन बादल गरजने के साथ और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. बारिश की वजह से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजमौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी मालवा क्षेत्र को छोड़कर पूरे पंजाब में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं पंजाब के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने जो येलो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार प्रदेश के गुरदासपुर, मोहाली, पटियाला, पठानकोट, रोपड़, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, संगरूर, अमृतसर में आज रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.ह से मौसम में बदलाव देखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *