‘तीन राज्यों की जीत टीम स्प्रिट की जीत

देश राजनितिक

Punjab news point : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में मिली जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि पार्टी को जो तीन राज्यों में जीत मिली है, वह कार्यकर्ताओं को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को बीजेपी की संसदीय बैठक में ये बातें कहीं. तीन राज्यों में मिली जीत के बाद हो रही इस बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है. राज्य के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है. संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने विकसित भारत अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि महिलाओं को ड्रोन देने का जो फैसला किया गया है, उसका फायदा महिलाओं को मिलना चाहिए. पीएम मोदी ने ये भी बताया कि सरकार में रहते हुए जीत का परसेंटेज काफी बेहतर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत टीम स्प्रिट की जीत है. ये जीत सभी लोगों के प्रयास की वजह से मिली है. इसमें सिर्फ किसी एक व्यक्ति की मेहनत नहीं है. सभी की मेहनत की वजह से ही हमें ये जीत मिली है. इसलिए सभी की जय-जयकार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जातियों में नहीं बांटा जाना चाहिए. हमारी जाति युवा है, हमारी जाति महिला की है, हमारी गरीब की है, हमारी जाति किसान की है. संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की तीनों राज्यों में बड़ी सफलता मिली है. यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है, इसे अकेले मोदी की जीत न माने. विश्वकर्मा योजना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की सभी सांसद इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए कम करें. साथ ही कहा कि जो केंद्रीय योजनाएं हैं उसे लेकर आम जनों तक सभी सांसद जाएं, संकल्प यात्रा सफल हो इसके लिए सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क करें और खुद भी मैदान में उतरें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *