1076 पर कॉल करते ही घर पर होंगे 43 सरकारी काम

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : राज्य के लोगों को 10 दिसंबर से 43 तरह की सरकारी सेवाएं उनके घर पर मात्र एक फोन कॉल पर तय समय में मिलेंगी। इनमें जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, आमदनी, रिहायश, जाति और पेंशन प्रमाणपत्र, बिजली बिलों की अदायगी और अन्य सेवाएं शामिल हैं। इसके लिए भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार स्कीम शुरू करने जा रही है। ये बातें गुरुवार को श्री फतेहगढ़ साहिब और बस्सी पठाना के सांझ केंद्रों के औचक दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम से न सिर्फ लोगों का फायदा होगा बल्कि इससे पैसे लेकर काम करवाने वाले बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। प्रशासन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता आएगी।वहीं, लोगों को बेहतर सेहत सुविधा उनके घरों के पास ही मुहैया करवाने के लिए जल्द 100 और आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित किए जाएंगे। साथ ही आने वाले एक साल में राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। यह फैसला गुरुवार को सीएम भगवंत मान की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *