Punjab: पठानकोट में लगे अभिनेता सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर

Bollywood पंजाब राजनितिक

Punjab news point : बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की दमदार एक्टिंग की वजह से उनके करोड़ों चाहने वाले है. लेकिन पंजाब में एक फिर उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए है. यहीं नहीं सन्नी देओल को खोजकर लाने वाले के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है. ये पहली बार नहीं हुआ कि सन्नी देओल के गुदशुदगी के पोस्टर लगे हो. दरअसल, सन्नी देओल गुरदासपुर-पठानकोट लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है. लोगों का कहना है कि जब से सन्नी देओल सांसद बने है तब से वो दोनों जिलों में दोबारा दिखाई नहीं दिए, ना ही कोई विकास कार्य करवाया है.

पठानकोट जिले के हलका भोआ के लोगों ने सरना बस स्टैंड पर सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगातार रोष जताया. पठानकोट जिले में पहली बार ये गुमशुदगी के पोस्टर नहीं लगे है. इससे पहले जिले के हल्का पठानकोट और सुजानपुर में भी सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी सांसद ने लोगों का दर्द जानने की कोशिश नहीं की. वो अपने लोकसभा क्षेत्र में कभी नहीं आए. जिसके वजह से रविवार को पठानकोट लोकसभा क्षेत्र में फिर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. विरोध कर रहे लोगों ने बस में सफर कर लोगों को पोस्टर बांटे और बसों में भी चिपकाए ताकि उनके सांसद तक उनकी बात पहुंच सके.

विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि सन्नी देओल सांसद बनने के बाद कभी अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए ना ही उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास कार्य करवाया. लोगों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कोई भी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट ना दें. उन्होंने सन्नी देओल पर लोगों को बेवकूफ बनाकर जीत हासिल करने का आरोप लगाया. इसकी साथ प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि जो कोई भी बीजेपी सांसद सन्नी देओल को खोजकर लाएगा उसे 50 हजार रूपए का इनाम भी दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *