Punjab crime : यूके की नकली स्पॉन्सरशिप के नाम पर 1.87 करोड़ ठगे

अन्य खबर अपराधिक

Punjab news point : यूके का नकली स्पॉन्सरशिप पत्र भेजने के नाम पर 1.87 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। अंबाला सिटी निवासी मोहित वालिया की ओर से एसपी को सौंपी शिकायत पर अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अंबाला सिटी मानव चौक पर लियोम इंटरनेशनल नाम से उसका कार्यालय है और जीरकपुर में उसका मुख्यालय है। कुछ दिन पहले अंबाला सिटी के कार्यालय पर उससे मिलने तीन लोग आए। इसमें यशपाल नामक व्यक्ति ने अपने आप को मिकेल कंपनी इंडिया का मालिक, टी राजा बर्मिघम निवासी और लखविंदर उर्फ लक्की बताया।उन्होंने उसे बताया कि उनका चंडीगढ़ सेक्टर 34 में कार्यालय है और वो यूके में स्पॉन्सरशिप वीजा पर होम केयर सेंटर में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। टी राजा की यूके में अच्छी जान पहचान है। उन्होंने बताया कि उसका भाई लखविंदर कंपनी में काम करता है। उसके साथ बलटाना का अजय थिंद, अमृतसर का दमनप्रीत सिंह और जालंधर का अभिषेक भी काम करते हैं और वो इस काम में माहिर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *