पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर में करेंगे रोड शो, जानें डिटेल

International देश राजनितिक

Punjab news point : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर आएंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर के पर्टयन स्थल घूमेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर के परकोटा में रोड शो भी होगा. यह रोड शो 1.75 किलोमीटर का होगा. रोड शो शाम 6 बजे जंतर-मंतर से शुरू होगा. उसके बाद दोनों राष्ट्र प्रमुख सवा छह बजे त्रिपोलिया बाजार होते हुए हवा महल पहुंचेंगे. यहां वे कुछ रुककर चाय पिएंगे और फिर खरीदारी करेंगे. उसके बाद ये रोड शो बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेगा. यहां शाम 6:25 बजे रोड शो खत्म‌ होगा. रोड शो के दौरान हर पोइंट पर सड़क के दोनों ओर बीजेपी कार्यकर्ता होंगे. वे पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करेंगे. इस रोड शो के जरिये दोनों राष्ट्र प्रमुखदुनिया को हैरिटेज संरक्षण का संदेश देंगे. जयपुर का परकोटा यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे. वे करीब 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे. यहां उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके बाद वे शाम 5:15 बजे आमेर फोर्ट से रवाना होंगे और जंतर-मंतर पहुंचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *