गणतंत्र दिवस का मनाएं जश्न, भेजें अपनों को खास संदेश

Religion दुनिया देश

Punjab news point :आज पूरा देश 75वां गणतंत्रता दिवस मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड की थीम रखी गई है “विकसित भारत और भारत लोकतंत्र की मातृका”. वर्ष 1950 में देश का संविधान अस्तित्व में आया था, उसके बाद से ही इस दिन को रिपब्लिक डे (Republic Day 2024) या गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.लोग आज इस खास मौके पर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां भेजना चाहते हैं तो यहां से भेजें ये चुनिंदा मैसेज.

  • जान लुटा कर धोया है दाग गुलामी कादीप जलाएं है कितने दीप बुझा करजब मिली है ये आज़ादी हमें तो फिर से इस आज़ादी कोरखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!
  • सिर न झुका है कभी और न ही कभी झुकाएंगेजो अपने दम पर जिएं, सच में वही है जिंदगी.गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
  • देश की शान देशभक्तों से हैदेशभक्तों से है देश का मानहम सभी उस देश के फूल हैं यारोंजिस देश का नाम हिंदुस्तान है.गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!
  • सभी झुक कर करें उन्हें सलामजिनके हिस्से में आता है ये मुकामखुशनसीब होता है वह खूनजो आता है देश के काम.गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
  • इस तिरंगे को दें सलामीजिससे हमारी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक आप में जान है.Happy Republic Day

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *