राहुल-प्रियंका इस सीट से लड़ेंगे चुनाव.. इन 40 सीटों पर भी बन गई बात!

दुनिया देश राजनितिक

Punjab news point : यूपी-बिहार की लोकसभा की लड़ाई में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो यूपी-बिहार की कम से कम 30 से 40 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारने जा रही है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) दोनों उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी राय बरेली से और प्रियंका गांधी अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही हैं. अगले दो-तीन दिनों में इस बात की आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है. इसी तरह, बिहार की लगभग 15-20 सीटों पर कांग्रेस ने आरजेडी के सामने दावा ठोक दिया है. इन सीटों पर बिहार कांग्रेस के बड़े नेता जैसे तारिक अनवर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, शकील अहमद खान और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन जैसे नेताओं को लड़ाया जा सकता है.

बता दें कि इंडिया गठबंधन में बदलते समीकरणों के बीच यूपी में एसपी और कांग्रेस नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर अब नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है. पार्टी नेताओं का मानना है कि जेडीयू और आरएलडी के अलग होने के बाद कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. यूपी कांग्रेस के एक बड़े नेता ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में कहा है कि पहले 20 उम्मीदवारों की लिस्ट एसपी को सौंपी गई थी. लेकिन, अब हालात बदल गए हैं. आरएलडी बाहर जा चुकी है. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ और सीटें चाहिए.राहुल गांधी इस सीट से लड़ेंगे चुनावसूत्रों की मानें तो कांग्रेस और सहयोगी दलों में इसको लेकर बातचीत शुरू हो गई है. यूपी की अमेठी, रायबरेली, कानपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, महाराजगंज, रामपुर, सहारनपुर, झांसी, फतेहपुर सीकरी, जालौन, बासगांव, मेरठ और बिजनौर जैसी सीटें पर कांग्रेस दावा ठोक चुकी है. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बातचीत चल रही है. हालांकि, अभी 5 से 6 सीटों पर ही सहमति बनी है. लेकिन, माना जा रहा है कि 15- से 20 सीटों के बीच कांग्रेस और एसपी के बीच सहमति हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *