शंभू बॉर्डर बंद होने से प्रभावित हो रही पंजाब की इंडस्ट्री

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : किसान पंजाब के एंट्री प्वाइंट शंभू बॉर्डर पर पिछले एक सप्ताह से बैठे हैं, जिससे पंजाब में ट्रकों की आवाजाही बिलकुल बंद हो गई है।जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, हैंडटूल, पाइप फिटिंग के अलावा लेदर गुड्स व रबड़ चप्पल का गढ़ माना जाता है। यहां से तैयार माल देश के कई हिस्सों में सप्लाई किया जाता है। खेल उद्योग संघ के रविंदर धीर ने सरकार से अपील की है कि किसानों से बातचीत कर इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए नहीं तो इसकी आग में सबसे ज्यादा पंजाब को जलना पड़ेगा।

इससे पहले भी एक वर्ष चार महीने चली हड़ताल ने पंजाब के कारोबार को तहस-नहस करके रख दिया था। अब दिल्ली से कच्चा माल तीन-चार दिन बाद पहुंच रहा है और माल की सप्लाई भी बाधित हो चुकी है। हैंडटूल निर्यातक एसोसिएशन के प्रधान गुरशरण सिंह का कहना है कि हमारा माल निर्यात होता है। हमारा तैयार सामान पोर्ट तक नहीं पहुंच रहा है। निर्यात बिलकुल ठप हो गया है। पंजाब में 2,200 करोड़ का कारोबार करने वाली हैंडटूल्स की करीब 400 इकाइयां हैं। इनके कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत निर्यात होता है। गुरशरण सिंह का कहना है कि निर्यात न के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *