Sports : भारतीय टीम को लगा जोरदार झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बुरी खबर

खेलकूद देश

Punjab news point : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतक जमाया. पहली पारी में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस धुरंधर को लेकर मैच के तीसरे दिन बड़ी खबर सामने आई. भारत की पहली पारी 477 रन पर सिमटी और इंग्लैंड पर 259 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरा तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर नहीं थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहला मैच हारने के बाद युवाओं की टीम के साथ खेलते हुए जोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया. आखिरी मैच में जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान ने शानदार ओपनिंग करते हुए शतक जमाया.. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी 477 रन पर सिमटी.

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी अपडेट साझा की. भारत की पहली पारी सिमटने के बाद जब टीम इंडिया मैदान पर फील्डिंग करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा साथ नहीं थे. बीसीसीआई ने उनको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *