PM ने असम-अरुणाचल को दी करोड़ों की सौगात

देश राजनितिक

Punjab news point : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सेला सुरंग देश को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने असम और अरुणाचल को करोड़ों की सौगात दी. बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह टनल 13,000 फुट ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है. डबल लेन वाला यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि ‘…आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ शामिल होने का अवसर मिला. पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है.’पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘आज यहां मिजाज़ कुछ अलग ही है. जहां जहां मेरी नज़र जा रही है वहां वहां तक लोग दिख रहे हैं. मोदी की गारंटी मोदी की गारंटी ये तो सुन ही रहे हैं आपलोग. पूरा नार्थ ईस्ट देख रहा है की मोदी की गारंटी कैसे काम कर रहा है. साल 2019 में यही से मैंने टनल का सिलान्यास करने का काम किया था आज देखो बन गया की नहीं… एयरपोर्ट का सिलांन्यास किया था आज पूरा हो गया की नहीं. लोग बोलते हैं कि मैंने चुनाव के लिए किया था मेरा काम जनता जनार्दन के लिए होता है दुनिया कुछ भी बोले.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *