आज जालंधर में अस्पताल में दाखिल महिला ने तोड़ा दम जिससे कोरोना वायरस से 14वीं मौत , दिनोंदिन कोरोना के पैर पसारता जा रहे हैं ।

कोरोना

Chief: Rajendra Kumar.
18 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) जालंधर के भोगपुर की रहने वाली एक प्रवासी महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। वह सिविल अस्पताल में कुछ दिनों से दाखिल थी। हालत बिगड़ने पर उसे जालंधर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका कोरोना टेस्ट लिया गया। इस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। तब से उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा था,मृतका की पहचान भोगपुर के पचरंगा की रहने वाली रीटा के रूप में हुई है। रीटा पीलिया रोग से पीड़ित थी और काला बकरा अस्पताल में दाखिल थी। जहां आज उसने दम तोड़ दिया है। बता दें कि जिले में अब तक 416 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं और 302 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जिस तरह से कोरोनावायरस अपने पैर पसार रहा है लोगों को सतर्क रहना चाहिए और खुद का बचाव करने के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए । अपने घरों में रहे बाहर जाते वक्त मुंह पर मास्क जरूर लगाएं घर आने पर साबुन से हाथ धोए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *