बिना OTP और बिना किसी कॉल के महिला के दो बैंक खातों से उड़ा लिए 5 लाख रुपए

अपराधिक

Punjab news point : कोडरमा जिले के परसाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ महीने पहले एएनएम के पद से रिटायर्ड हुई 61 वर्षीय गायत्री कुमारी के साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. साइबर अपराधियों ने बड़ी ही चालाकी से उनके दो बैंक अकाउंट से 16 बार में 5 लाख से अधिक रुपयों की अवैध निकासी कर ली और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.

नहीं आया कोई ओटीपी या मैसेज

साइबर ठगी की शिकार हुई पीड़ित महिला गायत्री कुमारी ने बताया कि बैंक खाते की पासबुक अपडेट कराने के दौरान साइबर अपराधियों के द्वारा उनके खाता से अवैध रूप से निकासी करने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से भी किया. इसके बाद बैंक के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने की बात कही गई. इसके बाद उन्होंने घटना की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कोडरमा से की है. महिला ने बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा अवैध निकासी कर निकाले गए रुपए उनके रिटायरमेंट के रुपए थे.

पासबुक अपडेट कराने पर मिली अवैध निकासी की जानकारी
महिला ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, जयनगर शाखा में स्थित उनके बैंक अकाउंट से 4 मार्च को एक रुपया, 5 मार्च को 50-50 हजार दो बार, 6 मार्च को 50-50 हजार दो बार, 7 मार्च को 20- 20 हजार दो बार और 50 हजार रुपये और बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक, खीरू बिगहा नालंदा शाखा के उनके बैंक अकाउंट से 4 मार्च को एक रुपया, 5 मार्च को 50-50 हजार तीन बार, 6 मार्च को 49,519 रुपए, कुल 5 लाख 13 हजार 515 रुपये की अवैध निकासी साइबर अपराधियों के द्वारा कर ली गई. महिला ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से रुपयों की अवैध निकासी से संबंधित उनके मोबाइल पर किसी प्रकार का कोई ओटीपी और मैसेज भी नहीं आया. इस उन्हें अवैध निकासी की जानकारी घटना के तुरंत बाद नहीं, बल्कि रेगुलर पासबुक अपडेट कराने पर मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *