6 गेंदों पर लगातार 6 चौके… फिर भी प्लेइंग XI से बाहर खूंखार ओपनर

खेलकूद देश

Punjab news point : आईपीएल में लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ने का कारनामा कर चुके युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को आज दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही. आईपीएल 2024 में लगातार दूसरे मैच से उन्हें प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया. कप्तान ऋषभ पंत और हेड कोच रिकी पोटिंग सहित दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली को लोग खूब भला बुरा कह रहे हैं. ऐसी स्थिति आ गई है कि पंत को ना तो प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही है और ना ही 5 सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में उन्हें रखा जा रहा है, जो मैच के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरते हैं. साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामने वाले पृथ्वी को कभी फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड का बेस्ट टैलेंटेड प्लेयर बताया था. लेकिन आज वह बेंच गर्म कर रहे हैं.

साल 2019 से 2021 तक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खूब रंग जमाती थी. 2022 मेगा ऑक्शन के बाद उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ ओपनिंग शुरू की. कागज पर यह विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी बेहद मजबूत दिखाई देती थी. लेकिन आज आलम यह है कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को तरस रहे हैं. पिछले 5 महीनों से शॉ घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इस समय वह पूरी तरह फिट हैं. चोट से उबरने के बाद उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से पिछले 5 मैच खेले. दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा सीजन में मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर संग ओपनिंग के लिए जा रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इस बात को सिरे से नकार दिया है कि रिकी भुई और पृथ्वी शॉ में सीधा कोई कॉम्पिटीशन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *