33 कंपनियों को घाटा फिर भी BJP को दिए 400 करोड़? Electrol Bond पर संजय सिंह के विस्फोटक दावे

देश राजनितिक

Punjab news point :आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। संजय सिंह की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इलेक्टोरल बॉन्ड पर आधारित थी। संजय सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया गया है और कई कंपनियों को लाखों-करोड़ों का ठेका दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देता हूं कि सारा डाटा देश की जनता के सामने लाया गया।

घाटे के बावजूद कंपनियों ने दिया करोड़ों का चंदा

संजय सिंह ने कहा कि 33 कंपनिया ऐसी है जिनका 7 सालों में 1 लाख करोड़ का घाटा हुआ और इन कंपनियों ने भाजपा को 400 करोड़ का चंदा दिया। 33 कंपनिया ऐसी हैं, जिन्होंने जीरो टैक्स दिया। भारतीय एयरटेल ने 200 करोड़ का चंदा बीजेपी को दिया जबकि 77 हजार करोड़ का घाटा हुआ है। घाटे के बावजूद इतना चंदा दिया गया है। इसे कंपनी को 8 हजार 200 करोड़ की छूट मिली है।

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि DLF ने 25 करोड़ का चंद्र बीजेपी को दिया जबकि इसे 7 साल में 130 करोड़ का घाटा हुआ है। इसे 20 करोड़ की टैक्स छूट मिली है। वहीं सैटिक इंजीनियरिंग ने 12 करोड़ का चंदा बीजेपी को दिया है जबकि सात सालों में इसे 150 करोड़ का घाटा हुआ है और इसे 160 करोड़ रुपये टैक्स में छूट दी गई।

धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 115 करोड़ का बांड खरीदा था, बीजेपी को लगभग 25 करोड़ रुपये दिए और घाटा 299 करोड़ का हुआ है। इस कंपनी ने जीरो टैक्स दिया है। PRL डेवलपर्स ने 20 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीडा और 10 करोड़ बीजेपी को दिया। इसे टैक्स में 4 .7 करोड़ की छूट मिली। इस कंपनी को 1550 करोड़ का घाटा हुआ है।

शरद रेड्डी की कंपनी ने BJP को दिए 15 करोड़ 

संजय सिंह का आरोप है कि यूजिया फार्मा लिमिटेड जो शरद रेड्डी की कंपनी है। इसने 15 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा और सारा बीजेपी को दे दिया। इस कंपनी को सात साल में 28 करोड़ का घाटा हुआ है। इसे 7 करोड़ 20 लाख रुपये की टैक्स छूट मिली।

नंदी प्रायवेट लिमिटेड ने 5 करोड़ का बॉन्ड खरीदा और भाजपा को दिया जबकि इसे 48 करोड़ का घाटा हुआ। अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीजेपी को 3 करोड़ का चंदा दिया जबकि इसे 11 करोड़ का घाटा हुआ। इस कंपनी को 13 करोड़ की टैक्स में छूट मिली। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 6 कंपनिया ऐसी हैं, जो अपने कुल मुनाफे से ज्यादा चंदा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *