Punjab news point : लोकसभा चुनाव के आखिरी व सातवें चरण में चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसी बीच पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान ने भी लोकसभा चुनाव के प्रचार में अपनी एंट्री दर्ज करवाई. दरअसल, बब्बू मान ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए वोट अपील की है.
जिसका एक वीडिया मनीष तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें बब्बू मान कह रहे हैं निजी तौर पर मैं किसी से भी सियासी तल्ख नहीं रखता, लेकिन इस परिवार से मेरा पुराना नाता है बड़ा गहरा प्यार है, मैं परिवार के नाते इनके (मनीष तिवारी) के साथ हूं. वहीं इसके बाद मनीष तिवारी ने बब्बू का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी उम्मीदवारी के लिए उनके बहुमूल्य समर्थन और प्रोत्साहन के लिए पंजाबी गायन आइकन बब्बू मान का आभारी हूं. हमारा जुड़ाव बहुत पुराना है और प्रोत्साहन के उनके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.