Punjab news point : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज उनकी रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। 5 जून अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी गई थी। उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत मांगी थी, लेकिन वह याचिका खारिज कर दी गई थी। साथ ही जेल में उनके मेडिकल टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। आज अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने की उम्मीद है।

