Punjab news point : मौसम विभाग की मानें तो इस बार देश में मानसून की रफ्तार धीमी है. इस वजह से पंजाब में 23 जून से प्री-मानूसन एक्टिव होने की संभावना है. वहीं मानसून 25 जून के बाद दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही शुक्रवार 21 जून को अमृतसर, जालंधर और कपूरथला में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा होशियारपुर, बरनाला, रोपड़ और मोगा में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश के साथ ही आंधी भी आने की आशंका है. पंजाब में शुक्रवार और शनिवार को लू का कोई अलर्ट नहीं है. इस दौरान कुछ शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

